राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के पास की है। जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गयी। बीठनोक निवासी असगर के घर में शादी होने के कारण वह अपनी प7ी, बच्चों को लेने बीकानेर गया था। 15 अगस्त को उसे गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने मुर्दाघर के सामने धरना लगा दिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद धरना उठाया गया।
मृतक के भाई जब्बार की रिपोर्ट पर मुक्ता प्रसाद थाने में मृतक की पत्नी जायदा और उसकी मां अन्नू तथा खलील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना बीछवाल स्थित बीकाजी की फैक्ट्री के पीछे की बताई जा रही है। आरोप है कि तीनों ने षडय़ंत्र रचकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।