30 हजार से 78 हजार तक का मिलेगा लाभ,सैकड़ों लोग पहुंचे मुफ्त बिजली योजना की जानकारी के लिए

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में बीकेईएसएल की ओर से आयोजित दो दिवसीय शिविर में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपने घरों में सोलर पैनल लगाने के बारे जानकारी ली। पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर कार्यालय में सोमवार और मंगलवार को आयोजित शिविर में बीकेईएसएल के अधिकारियों के साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से पंजीकृत 16 सोलर वेंडर भी मौजूद थे। दो दिन के शिविर में 434 उपभोक्ताओं ने जानकारी का लाभ उठाया।

शिविर में मौजूद उपभोक्ताओं को सोलर संयंत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराने, इस पर होने वाला खर्च, बैंक से ऋण लेने, ईएमआई और सोलर पैनल लगाने से होने लाभ के बारे में बताया गया। इस मौके पर सोलर पैनल लगाने के दौरान बरती जाने सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी भी दी गई।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त रॉय चौधरी ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल संयंत्र लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। एक किलोवाट का सोलर संयंत्र लगवाने पर 30 हजार रूपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार तथा 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक का सोलर संयंत्र लगवाने पर सरकार 78 हजार रूपए की सब्सिडी दे रही है।

इस दौरान रजिस्टर्ड वेंडर ने उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत सोलर संयंत्र लगाने के लिए पीएम सूर्य घर की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराने की पूरी प्रक्रिया बताई। यह भी बताया गया उपभोक्ता चाहे तो स्वयं या वेंडर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उपभोक्ता जिस क्षमता का सोलर संयंत्र लगवाना चाहता है, उतनी क्षमता का स्वीकृत भार/लोड होना आवश्यक है। इस योजना के लिए उपभोक्ता अपने स्तर या वेंडर की मदद से बैंक से संपर्क कर सोलर संयंत्र लगवाने के लिए ऋण की जानकारी ले सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!