राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर के मोबाइल यूजर्स के लिए नए साल पर बड़ा तोहफा मिल सकता है। इसके लिए ट्राई ने बड़ी प्लानिंग की है। खास तौर पर दो सिम कार्ड रखने वाले और 2जी फोन यूज करने वाले यूजर्स को इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है। आसान भाषा में कहा जाए तो मोबाइल यूजर्स के लिए एक बार फिर से अच्छे दिन की वापसी होने वाली है।
मोबाइल कंपनिया इस समय अपने मोबाइल यूजर्स को वॉइस + डेटा पैक ऑफर करते हैं, जिनमें यूजर्स को कॉलिंग के साथ-साथ डेटा भी मिलता है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां डेटा ओनली पैक भी ऑफर करती हैं। हालांकि, डेटा ओनली वाले पैक पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ ही क्लब किया जा सकता है। इस प्लान में इनकमिंग कॉल्स नहीं आते हैं। ट्राई जल्द टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस ओनली प्लान लाने का निर्देश जारी कर सकता है।
वॉइस ओनली प्लान का फायदा देश के उन करोड़ों 2जी यूजर्स को मिलेगा, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल कॉलिंग के लिए करते हैं। इसके अलावा इसका फायदा उन यूजर्स को भी मिलने वाला है, जो दो सिम कार्ड रखते हैं। आम तौर पर यूजर्स एक मेन और एक सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं। सेकेंडरी सिम कार्ड का इस्तेमाल या तो डेटा या फिर कॉलिंग के लिए यूजर्स करते हैं। ऐसे में उन्हें इस नंबर को रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है, क्योंकि किसी भी कंपनी के पास वॉइस ओनली प्लान नहीं हैं।
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा वॉइस ओनली प्लान लॉन्च होने पर यूजर्स अपने सेकेंडरी सिम के लिए सस्ता रिचार्ज कराएंगे। इस समय भारत में 300 मिलियन यानी 30 करोड़ के करीब 2जीयूजर्स हैं। इन यूजर्स को अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज कराना पड़ता है।
Leave a Comment