आधार कार्ड बनवा सकते हैं घर बैठे ही,अपनाएं ये तरीका

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आधार कार्ड एक अतिमहत्पूवर्ण दस्तावेज है। इसके गुम हो जाने या फिर खराब हो जाने पर कई जरूरी कामों में अड़चने आ सकती है। ऐसे में आधार कार्ड को बड़ी सावधानी और सुरक्षित रूप से रखा जाना चाहिए। इस कारण आधार जारी करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया लोगों को आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देता है। यूआईडीएआई के अनुसार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर आधार कार्ड ऑर्डर किया जा सकता है। पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को पीवीसी कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है।
यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी।

ये है घर बैठे आधार कार्ड बनवाने की प्रोसेस
इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
इसके बाद यहां आपको ऑर्डर आधार पपर क्लिक करना होगा।
इसके बाद यहां आपको आपकी जानकारी दिखाई देगी। यहां नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जहां आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के विकल्प मिलेंगे।
इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
पूरी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!