HTML tutorial


]

पीले चावल बांट ऊंट उत्सव के लिए दिया न्यौता




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के लिए पीले चावल बांटकर ‘आवण री मनवार गुरुवार को शुरू हुई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित गढ गणेश में पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश को पीले चावल अर्पित कर उत्सव का न्यौता दिया।

इस दौरान सजे-धजे ऊंट और रोबीले साथ रहे। कच्छी घोड़ी नृत्य कलाकारों के साथ लोग थिरकने लगे और मश्क वादक ने सुमधुर स्वर-लहरियां बिखेरी। लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू यह यात्रा चूड़ी बाजार, सब्जी बाजार, मोहता चौक होते हुए रामपुरिया हवेलियों तक पहुंची। इस दौरान विधायक व्यास एवं अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव ने लोक कलाकारों के साथ पैदल चलकर आमजन को उत्सव के लिए न्यौता दिया।

इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि 10 से 12 जनवरी तक होने वाले ऊंट उत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी रहे, इसके मद्देनजर आमजन को न्यौता दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी परकोटे की संस्कृति और यहां की परम्पराओं की जानकारी देशी-विदेशी पर्यटकों को मिले, इसके लिए इस बार शहरी क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ,

अतिरिक्त कलक्टर (नगर) ने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव 10 जनवरी को प्रात: 8 बजे हैरिटेज वॉक के साथ शुरू होगा। इसी दिन सूरसागर पर प्रात: 10 बजे मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर 1 बजे धरणीधर मैदान में हैण्डीक्राफ्ट और फूड फेस्टिवल तथा सायं 7 बजे यहीं सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि दूसरे दिन प्रात: 9 बजे से राष्ट्रीय ऊष्ट अनुसंधान केन्द्र में ऊंटों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। दोपहर 3.30 बजे जूनागढ़ से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सायं 4.30 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला-मरवण शो होगा। सायं 7 बजे स्टेडियम में फॉक नाइट आयोजित की जाएगी। तीसरे दिन के सभी कार्यक्रम रायसर में होंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!