वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को तोडऩे की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार यह अतिक्रमण की कार्रवाई जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर पांच में की जा रही है। जहां पर दुकानों के आगे बने रैंप,सीढिय़ों को तोड़ा गया है। प्रशासन द्वारा अस्थाई ढ़ाबों और ठेलों को भी जेसीबी से हटाया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों को अतिक्रमण के सम्बंध में सूचना देते हुए लाल निशान लगाए थे। जिसके बाद आज कार्रवाई की जा रही है।