Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मजदूर के बिजली के करंट से झुलस जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 6 की है। जहां पर सोमवार शाम को मजदूर करंट से घायल हो गया। भगीरथ मेघवाल नाम का मजदूर एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। इस दौरान वह मकान के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। समाजसेवी संस्था से जुड़े लोग अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मजदूर को राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भगीरथ को बीकानेर रेफर किया।
स्थानीय लोगों के अनुसार मात्र 8 फीट चौड़ी गली में से गुजरती यह हाई टेंशन लाइन लंबे समय से खतरा बनी हुई है। हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Leave a Comment