Rajasthan Roadways राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान रोड़वेज में दो दिनों तक महिलाएं,युवतियां फ्री में यात्रा कर पाएगी। हर बार की तरह इस बार भी रोड़वेज की ओर से रक्षाबंधन के पर्व पर फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
यह सुविधा 9 और 10 अगस्त 2025 को लागू होगी। रोडवेज ने इसके लिए परिवहन विभाग से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मांगी है।
योजना के तहत राजस्थान राज्य की सीमा में चलने वाली सभी श्रेणियों की साधारण बसों में यह छूट लागू होगी। हालांकि, वातानुकूलित (एसी), वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट पर चलने वाली बसें इस योजना में शामिल नहीं होंगी। अनुमान है कि इस योजना से करीब 8.5 लाख महिलाएं और बालिकाएं लाभान्वित होंगी। इसका कुल वित्तीय भार लगभग 14 करोड़ रुपए रहने की संभावना है, जिसे सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।