HTML tutorial

देशनोक मेले में गहने चोरी करने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे,डेढ़ लाख के गहने किए बरामद





-थानाधिकारी सुमन शेखावत की कार्रवाई
-सुचना के साथ ही पुलिस टीम ने महिला को किया था दस्तयाब
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशनोक करणी माता के मेले में भक्तों के गहने चोरी करने के मामले में देशनोक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर,एसपी बीकानेर के निर्देशन में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम ने की है। माँ करणी के जन्मोत्सव के दिन गहने चोरी करने की सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और महिला को दस्तयाब किया। जिससे पुछताछ की गई तो महिला ने कई वारदातों को कबूल किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने हनुमानगढ़ के जंक्शन क्षेत्र में रहने वाली किरण देवी पत्नी विनोद को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब डेढ़ लाख रूपए के गहने जब्त किए है। इस सम्बंध में थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि आरोपित महिला से पुछताछ जारी है और भी वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। महिला भीड़भाड़ को देखकर दर्शनार्थी महिलाओं का ध्यान भटका देती और फिर मौका पाकर गले से चैन,माला,मूर्ति,लॉकेट झपटा मारकर चोरी कर ले जाती थी। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सुमन शेखावत,हनुमंत सिंह,राजेन्द्र,सुमन शामिल रहीं।

error: Content is protected !!