फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में किया महिला विधायक का फोटो वायरल,अब पहुंचा सलाखों के पीछे

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया की चकाचौंध में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। जो कभी आफत भी बन सकती है। ऐसी खबर सामने आयी है प्रदेश के एक महिला विधायक से जुड़ी। जहां पर
महिला विधायक का अगस्त में ‘डीपफेक’ आपत्तिजनक वीडियो के साथ फोटो वायरल किया गया। पोस्ट में लिखा हुआ है, ‘पूरा वीडियो देखने के लिए इनबॉक्स में मैसेज’ करें। उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद मामला साइबर सेल को सौंपा गया। साइबर सेल की टीम ने फेसबुक पेज चलाने वाले शख्स की पहचान सुरेश लोधी के रूप में की। आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला निकला। भरतपुर पुलिस मध्य प्रदेश से सुरेश लोधी को गिरफ्तार कर राजस्थान लायी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए डीपफेक फोटो पोस्ट की थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!