You are currently viewing अवैध शराब बना रही महिला को किया काबू में,जब्त की 100 लीटर हथकढ़

अवैध शराब बना रही महिला को किया काबू में,जब्त की 100 लीटर हथकढ़

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को दबोचा है। यह कार्रवाई अनूपगढ़ के घड़साना की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने एसपी रमेश मौर्य के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए 100 लीटर अवैध हथकढ़ जब्त की है। पुलिस दबिश के दौरान महिला और व्यक्ति अवैध हथकढ़ बना रहे थे लेकिन मौका पाकर व्यक्ति तो फरार हो गया। पुलिस ने मौके से महिला गुरमेल कौर को दबोचा है। पुलिस ने मौके से अवैध हथकढ़ के साथ इलेक्ट्रानिक भट्टी भी जब्त की हेै। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।