Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पानी की कुंडी से पानी निकालते समय पैर फिसल जाने से महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के कांकरिया चौक नोखा में 16 जुलाई की सुबह 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतका के बेटे जितेन्द्र कांकरिया ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसकी मां घर में बनी पानी की कुंडी से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान उसकी माँ का पैर फिसल गया। जिसके चलते उसकी माँ कुंडी में गिर गयी और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।