मकान की तराई करते समय लगा करंट,महिला और उसकी बेटी,दामाद की मौत-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। मकान की तराई करते समय करंट लग जाने से महिला,बेटी,जमाई की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना केकड़ी के सावर थाना क्षेत्र के बिसुन्दनी गांव में बुधवार सुबह की है। जहां पर
बिसुन्दनी गांव निवासी प्रेम देवी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। मदद के लिए उनकी बेटी माया देवी और जमाई कंवरलाल भी आए हुए थे। बुधवार सुबह तराई के दौरान प्रेमदेवी, माया देवी, कंवरलाल निवासी कादेड़ा और एक अन्य बेटी तारा देवी ) मकान के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की करंट की चपेट में आ गए।

 

करंट की चपेट में आने से चारों बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को सावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रेम देवी, माया देवी और कंवरलाल को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि तीनों ने मौके पर दम तोड़ दिया था। करंट से झुलसे कंवरलाल के पीठ में गड्ढा पड़ गया। वहीं झुलसी तारा देवी का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

 

जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन मकान की दीवार पर चढ़कर दामाद कंवरपाल पानी की पाइप से तराई कर रहे थे। नीचे प्रेम देवी और बेटी माया देवी दीवार के सहारे पड़ी ईंटों को जमा रही थीं। तराई के कारण दीवार के पास रखी ईंटें और पास में पड़ा बजरी का ढेर गीला हो गया था। तराई करते समय दीवार पर चढ़े कंवरपाल द्वारा चलाए गए पानी का फव्वारा मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन से छू गया, जिससे पूरे मकान में करंट दौड़ गया और तीनों की मौत हो गयी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!