Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कालु पुलिस थाने में मनाफरसर निवासी कानदास ने अपनी पत्नी जसोदा,रूपदास,सोना,ओमदास, हड़मानदास, दलीपदास,शिशपाल,विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 जून 2025 की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने कोर्ट इस्तागासे के जरिये मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि जसोदा उसकी पत्नी है लेकिन उसके बावजूद आरोपियों ने उसके तलाक और किसी कार्रवाई उसकी पत्नी की शादी दूसरी जगह कर दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।