HTML tutorial


]

कुछ ही घंटो में एक के बाद एक 4 जगहों पर लगी आग




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कुछ ही घंटे में चार जगहों पर आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के चरकड़ा गांव की है। जहां पर चार स्थानों पर आग लग गयी। चार स्थानों पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। नगरपालिका की दमकल और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पहली आग दोपहर एक बजे नारायण सिंह के घर की बाड़ में लगी। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और उसे काबू में भी कर लिया। दूसरी आग दुलाराम मेघवाल के बाड़े में लग गई, जहां पशुचारा जलकर राख हो गया।

 

दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाकर वापस लौटी, लेकिन ढाई बजे फिर से भंवर सिंह के घर की कच्ची-पक्की छत में आग लग गई। इस आग से छत पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई और दमकल को दोबारा बुलाना पड़ा। इसके बाद चौथी आग शाम चार बजे माना राम दर्जी के घर की बाड़ में लगी। इस बार ग्रामीणों ने टैंकरों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि इतने कम समय में लगातार चार स्थानों पर आग लगने से गांव में दहशत फैल गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!