राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सावण उतरने के बाद जैसे ही भादवा लगता है तो मानों बाबे के भक्तों के पैरों में घुघरें से बंध जाते है। हर कोई मेलों में जाने को लेकर लालायित दिखने लगता है। ऐसा ही दृश्य इन दिनों में देखने को मिल रहा है। युवक से लेकर बड़े बुजुर्ग हो या फिर महिलाएं। सभी अपने-अपने गु्रपों के हिसाब से मेले जाने की प्लानिंग में लगे हुए है। कौनसे मेले में जाना है और क्या तैयारियां करनी है,इसी में लगा हुआ है।
दुकानों में ध्वजा,छोटे बैग,टीशर्ट सहित अन्य सामान की ब्रिकी में तेजी सी आ गयी है और भक्त तैयारियां कर रहे है। आज बछबारस हो गयी है और अब अगले करीब 15 दिनों में बीकानेर में हर और मेलों के भजन और यह चर्चाएं चलेगी। कहीं गु्रप में रामदेवरा जाने की प्लानिंग हो रही है तो कई गु्रपों में पुनरासर के कच्चे रास्ते की ठंडी मिठ्ठी यादों का याद कर संघ तैयार किया जा रहा है।
दूसरे शहरों से रामदेवरा जाने वाले संघो का जत्थ तो रवाना भी हो चुका है। बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या नाल बाईपास या फिर बीकानेर शहर हर और दिखाई देना लगा है। नेशनल हाईवे पर यात्री जय बाबे री के जयकारे के साथ आगे बढ़ रहे है। बीकानेर से मुख्यत अमावस्या और एकम को संघ रवाना होते है लेकिन सेवादारों के जत्थे बछबारस से रवाना होने शुरू हो गए है। बीकानेर से गजनेर तक कई स्थानों पर सेवादारों के संघ सेवा में भी हाजिर है।
वहीं दूसरी और पुनरासर,कोड़मदेसर,सियाणा,शीशा जाने वाले यात्री भी अपनी तैयारियों में लगे हुए है। इसी को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक भजन लगातार लांच किए जा रहे है। आज गोवी जीजीवाला गु्रप द्वारा सुर्या,मास्टर नानू द्वारा पुनरासर बाबे का भजन लॉंच किया गया है।
इसी क्रम में जेबीएन म्यूजिक वर्ड चैनल द्वारा भी कोडाणे रो नाथ भजन लाँच किया गया है। इस भजन को यश ओझा ने गाया है। वहीं वीडियाग्राफी अभिषेक जाजड़ा की है। बीकानेर के सदाबाहर और प्रसिद्ध गीतकार नवनदीप बीकानेरी द्वारा भी इसमें सहयोग किया गया है।