राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में अब सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। रात को पारा लुढ़क रहा है। जिसके हाड कंपा देने वाली सर्दी जारी है।
उत्तरी सर्द हवाएं चलने से दिन में ठिठुरन, सुबह और शाम गलन होने लग गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 2 से 3 डिग्री और रात का पारा लुढ़का है. राजस्थान के 10 शहरों में 5 डिग्री से नीचे पारा आ गया है।मौसम विभाग के मुताबिक 4-5 दिन कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं है। 11 शहरों में अगले 4 दिन शीतलहर का येलो अलर्ट रहेगा किया गया है। उदयपुर, अजमेर, कोटा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू में सर्दी का ज्यादा असर दिखेगा। बीकानेर में भी सर्दी ने धीरे धीरे अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। रात को पारा लुढ़क रहा है। जिसके चलते सुबह तेज सर्दी का अहसास हो रहा है। गर्म कपड़ों में लिपटे लोग इस बात का प्रमाण है कि सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है।
Leave a Comment