विंग्स इंटरनेशनल के होनहारों का परचम,11 छात्रों के 90 प्रतिशत से ऊपर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 10 के परिणाम में इस वर्ष भी विंग्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने श्रेष्ठ परिणाम देने की परंपरा को कायम रखा है ।
100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत को सिद्ध किया है। प्रधानाध्यापिका ज्योति खत्री ने बताया कि विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत का ही परिणाम है कि विद्यालय की छात्रा रितिका ने कक्षा 10 में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । कुल 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विंग्स परिवार को गोरवान्वित किया है ।
गणित में 4 विद्यार्थियों ने ,साइंस में 2 विद्यार्थियों, संस्कृत में 2 विद्यार्थियों और अंग्रेजी में 1 विद्यार्थी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर शिक्षकों का मान बढ़ाया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने माला तथा साफा पहनाकर, मिठाई खिलाकर ,गुलाब लगाकर उनका स्वागत तथा उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय प्रशासन तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया। निदेशक नरोत्तम स्वामी तथा व्यवस्थापक सोमेश्वर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों में खुशी का माहौल दर्शनीय था।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!