Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। नया मोबाइल नहीं मिलने से महिला द्वारा अपनी नन्ही बेटी के साथ जान दे देने की खबर सामने आयी है। घटना राजस्थान के बूंदी जिले से जुड़ी है। जहां पर गरडदा गांव में एक खादान में महिला और उसकी बेटी का शव मिला है। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी कैलाश भील अपने परिवार के साथ 6 माह पहले गरडदा गांव में मजदूरी करने के लिए आया था। 24 अप्रेल को उसकी पत्नी विनीता अपनी 14 माह की बेटी को लेकर घर से निकल गई। थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है।
जानकारी के अनुसार मृतका विनिता व उसके पति कैलाश के बीच कुछ दिन पहले नया मोबाइल दिलाए जाने को लेकर बहस हुई थी। विनीता ने अपने पति कैलाश को नया मोबाइल फोन दिलाने को कहा था। कैलाश ने कुछ दिन मजदूरी करके बाद में रकम आने पर विनिता को मोबाइल दिलाने की बात कही थी, लेकिन विनिता ने उसी दिन मोबाइल लेने की जिद्दी करने लगी। मोबाइल नहीं दिलाने से खपा होकर अपनी बेटी के साथ घर से निकल गई, जिनका बुधवार रात को एक खदान में भरे पानी में मिला।





