पीबीएम में गर्भवती महिलाएं आखिर किसके भरोसे,व्यवस्था बेहाल,कौन जिम्मेवार,पढ़ें खबर

भरोसा तोड़ती आखिर ये कैसी व्यवस्था
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम से आए दिन अव्यवस्था की खबरें सामने आती रहती है लेकिन इस बार जो तस्वीरें आयी है वो दिलदहला देने के साथ-साथ एक भरोसा तोडऩे वाली है कि आखिर गर्भवती महिलाएं कहां तक सुरक्षित है। लेबर रूम के पास में कोई रोक टोक करने वाला नहीं है और कोई भी बेरोकटोक जा रहा है।

 

इन दृश्यों का पर्दाफाश तब हुआ है जब दो युवा औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके भी होश फाख्ता हो गए कि आखिर हम किसके भरोसे यहां अपनी गर्भवती बहन,बेटियों को जन्म देने के लिए बिना किसी संकोच के छोड़ देते है। जब भी किसी महिलां के बच्चा होने का समय होता है तो अत्यधिक सावधानी रखी जाती है लेकिन जनाना अस्पताल में हाल बेहाल है और लेबर रूम के पास तक कोई रोकने वाला नहीं है। ऐसे में पैदा होने वाले बच्चे के साथ-साथ गर्भवती महिलां का जीवन भी खतरे पड़ सकता है। बेहाल व्यवस्था के चलते कोई भी इंफेक्शन हो सकता है। जिसके परिणाम भयावह हो सकते है।

 

इस घटना पर भाजपा नेता डॉक्टर भगवान सिंह मेड़तिया और भाजयुमो जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने नाराजगी जाहिर की और बोले बीकानेर और पीबीएम हॉस्पिटल के लिए ये बड़े शर्म की बात है। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एकदम स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि लेबर रूम के पीछे वाला रास्ता सामान्य रास्ते की तरह खुला है और उधर लोगों का आवागमन जारी है और एक महिला की डिलेवरी चल रही है। भाजयुमो के मीडिया संयोजक भव्य दत्त भाटी ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल हमारी जिम्मेदारी अभियान की तैयारियों के निमिति आज निरीक्षण किया था। ऐसा निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!