राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक को बचाने के चक्कर में कार केे ट्रक में घुस जाने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में बाइक और कार सवार घायल हो गए है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे की है। जहां पर सेसोमू स्कूल के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक एक कार के नीचे जा घुसी। जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक और कार में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चारों का इलाज किया जा रहा है। थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि सेसोमू स्कूल के पास हादसा हुआ है। जिसमें 3-4 लोग घायल हुए है।








