वीआईपी मूवमेंट हुआ तो की गई खानापूर्ति,मच्छर की फैक्ट्रिया और गढ्ढें ही गढ्ढें,मुख्य सड़क के है ये हाल

-लम्बे समय से बदहाल है शहर की मुख्य सड़क
-राज्यपाल आए तो पड़ी नजर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर की सड़कों के हाल बेहाल है। ऐसे में आमजन इन टूटी सड़को से त्रस्त है। आए दिन इन टूटी सड़कों के कारण हादसों की खबरें तो आती ही रहती है। सोमवार को शास्त्री नगर में मौत का गढ्ढा भी देखने को मिला। जिसमें डिलीवरी करने वाला बॉय बाइक सहित गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहंी हुई। ऐसा हाल शहर के करीब-करीब हर क्षेत्र में देखने को मिल जाएगा। जहां पर बड़े गढ्ढे,टूटी सड़के,नालियों के बुरे हाल है। कल  प्रदेश के राज्यपाल बीकानेर के दौरे पर आए।

 

जहां पर वीआईपी मूवमेंट होने के बाद भी केवल खानापूर्ति ही की गई। ऐसा हाल है शहर से लगने वाले नेशनल हाईवे का। पंडित धर्मकांटे के सामने हाल बेहाल हे। जहां पर खानापूर्ति के नाम पर सड़क के कुछ हिस्से पर डामर लगाया गया है लेकिन ये डामर कुछ महीने चल जाए तो भी बड़ी बात है। क्योंकि महीनों से पड़े धूल के बड़े-बड़े टीलों को ही सीधा करके उस पर सड़क बना दी गयी। वो भी केवल कुछ मीटर की है।

पंडित धर्मकांटे से कोठारी की तरफ चलने पर सड़क टूटी तो है ही डेंगू के बीच गंदगी भी भरी पड़ी है। सड़क किनारे पानी के बीच मच्छरों की फैक्ट्रियां पनप रही है। कोठारी के आगे भी कुछ खानापूर्ति तो की गई है लेकिन हाल वहां भ्भी बेहाल है।
लम्बे समय से व्याप्त यह समस्या आज राज्यपाल के आने पर प्रशासन को दिखाई तो दी लेकिन केवल खानापूर्ति ही की गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही हाल रहे तो प्रदूषण से श्वास की समस्या भी हो सकती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!