फागणियां फुटबॉल
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेरब में होली अपने पूरे परवान पर है। जिसके चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होली के कार्यक्रमों की धूम है। हर और आंनद और मस्ती से सराबोर रसिये रंगों के पर्व में डूबेे हुए है। आज फागणियां फुटबॉल का मैच खेला गया। धरणीधर मैदान में बड़ी संख्या में दर्शन भी मौजूद रहें।
फागणियां फुटबॉल में इस बार कई नई हस्तियां का आगमन हुआ। जिनमें प्रेमानंद जी महाराज के रूप में स्वांग था तो पीएम मोदी,वसुंधरा सहित अनेक राजनीतिक हस्तियोंं ने भी जमकर फुटबॉल के कीक मारी। वहीं दूसरी और बालीवुड़ के कलाकार,क्रिकेटर भी बल्ले को छोड़ फुटबॉल के साथ दिखे। फागणियां फुटबाल में एसआई का लुक भी दिखा। जो कि एक अलग ही संदेश दे रहा था। वहीं महादेव के रूप में एक बच्चा भी इस मैच में दिखा।
इस बार फागणियां फुटबॉल में ट्रंप,जेलेंस्की और केजरीवाल की कमी जरूर खली इस सम्बंध में आयेाजक कमेटी के सीताराम कच्छावा ने बताया कि बीते करीब 25 वर्षो से यह आयोजन हो रहा है। जिसमें शहर के लोगों का भरपुर सहयोगा और प्यार मिलता है। फुटबॉल के जरिये होली के पर्व पर सभी के साथ मिलकर होली खेलने का संदेश देने का हमारा प्रयास रहता है। इस दौरान अतिथि के रूप में पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद रहें।
आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में स्वांग बनी महिलाओं की टीम ने पुरुष बने स्वांग की टीम जो नृसिंह जी के नेतृत्व में थी उसे 3-1 गोल से हराकर विजय प्राप्त की ।
मैच में दर्शकों की बेहद मांग के बीच गोदी ले,- गोदी ले के नारों के बीच नरेंद्र मोदी ने मेंलोनी को गोदी लिया तो हजारों दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया वही भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए तांत्रिकों ने झाड़ा लगाया।
अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मैच में मुख्य अतिथि बीकानेर विधायक श्री जेठानंद व्यास भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अरविंद भट्ट बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास किशन चौधरी सहित हज़ारों लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की ।
आयोजन समिति की ओर से दोनों टीमों के स्वांग बनकर खेलने आए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप टेस्ला कार प्रदान की गई ।
मैच में कन्हैया लाल रंगा,सीताराम कच्छावा ,गोपालकृष्ण हर्ष,,दुर्गा शंकर आचार्य, जुगल किशोर जोशी,पार्षद किशोर आचार्य,मालचंद सुथार ,दिलीप बिस्सा,सत्यनारायण व्यास,अजय कच्छावा ने आगंतुकों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आंखों देखा हाल वरिष्ठ उदघोषक रविंद्र हर्ष तथा ज्योति प्रकाश रंगा ने किया कार्यक्रम में निम्न ने स्वांग बनकर मैच को सफल बनाने में सहयोग किया:-
Leave a Comment