राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भाई से विवाद के चलते बेटे और बेटी को टैंक में फेंक देने की खबर सामने आयी है। घटना जैसलमेर के पोकरण की है। जहां पर फलसूंड इलाके में चैनाराम ने अपने भाई से विवाद में बेटे-बेटी को टैंक में फेंक दिया। जिसके चलते बेटे की मौत हो गयी। वहीं बेटी गंभीर हालात में भर्ती है। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार करणी नगर के रहने वाले चैनाराम और बड़े भाई खंगार राम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार शाम छह बजे झगड़े के बाद चैनाराम ने गुस्से में पत्नी नज्जू देवी से दोनों बच्चों (महावीर और डिंपल) को छीन लिया और टैंक में फेंक दिया। इस दौरान चैनाराम ने कहा कि मेरी जमीन भी तू ले ले, मैं अपने बच्चों के साथ मर जाता हूं।
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पड़ोसी उसके घर गए और टैंक से बच्चों को बाहर निकाला। दोनों बच्चों को बांधेवा हॉस्पिटल लेकर गए। बेटा में कोई हलचल नहीं हो रही थी, जबकि बेटी की सांसें चल रही थीं। डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।
Leave a Comment