Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने पहुंची टीम के सामने हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र के करमीसर की है। जहां पर आज बीडीए की टीम अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर पहुंची थी। जहां पर हंगामे के दौरान एक युवक टंकी पर चढ़ गया। इस दौरन भारी पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। करीब दो घंटे चले हंगामे के बीच अतिक्रमण तोड़ दिए गए। वहीं टंकी पर चढऩे वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार बीडीए की टीम अभियान के तहत करमीसर क्षेत्र में पहुंची थी। जहां पर कार्रवाई के दौरान चौकिया,रैंप,दीवार तोडऩे का प्रयास किया गया तो हंगामा हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया, जिसके चलते मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सालों से वहां रह रहे हैं और अब अचानक उन्हें हटाया जा रहा है। जो कि ठीक नहीं है।