राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब का ठेका बंद करने के बाद शराब मांगने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में 5 नम्बर सेक्टर के नेमीचंद जाट ने शंतलाल,विष्णु बांगड़ा,भवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सेक्टर नम्बर 5 मुक्ताप्रसाद में 31 जनवरी की रात की हे। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसने शराब का ठेका बंद कर दिया था। जिसके बाद आरोपित आए और शराब मांगी। जब प्रार्थी ने शराब देने से मना कर दिया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल,पर्स,सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।