Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार राज्य वृक्ष खेजड़ी के काटने का सिलसिला जारी है। संभागीय आयुक्त के निर्देशों के बावजूद भी खेजड़ी के कटने पर लगाम नहीं लग रही है। ऐसी ही खबर एक बार फिर छतरगढ़ क्षेत्र के तीन डब्ल्युएम चक की रोही से सामने आयी है। जहां पर सोलर प्लांट लगाने के लिए दिनदहाड़े खेजड़ी की कटाई शुरू कर दी। जैसे ही इसकी सूचना पर्यावरण प्रेमियों को लगी तो पर्यावरण प्रेमी मौके पर पहुंचे।
इस पर चालक ने जेसीबी लेकर भागने लगा, तो वन प्रेमियों ने घेर लिया तथा रोक भी लिया। इससे गहमागहमी बढ़ गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर थाने लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद जीव रक्षा संस्थान धारणियां ने एसडीएम छतरगढ़ को जानकारी दी, तो पटवारी व नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए है। यहां दस से ज्यादा खेजड़ी के पेड़ काटे गए है, जो मौके पर पड़े मिले।
कार्रवाई की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी और वन जीव रक्षा संस्थान जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां, तहसील अध्यक्ष देवीलाल बिश्नोई, उपाध्यक्ष महावीर बिश्नोई, सीताराम पूनिया, हनुमान बिश्नोई, शिवकुमार डेलू, देवीलाल छीपा सहित अन्य वन प्रेमियों ने खातेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया और बिना अनुमति के राज्य वृक्ष खेजड़ी काटने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध को जताया।
इस दौरान खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला धरना स्थल पर पहुंचे और वन प्रेमियों से समझाइश की, लेकिन वन प्रेमियों ने खातेदार खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शर्त रखी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष धारणियां ने खातेदार सोहनलाल बिश्नोई व राजकमल बिश्नोई के खिलाफ खेजड़ी काटने, गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने पर परिवाद दिया। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।