राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। छत से व्यक्ति पर पानी गिराने और शिकायत करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में प्रातप बस्ती निवासी रामस्वरूप पुत्र भंवरलाल वाल्मीकि ने रवि,सुखदेव,संजय,गोपाल पुत्र राजू जावा,राजू जावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रताप बस्ती में 8 सितम्बर की दोपहर की डेढ़ बजे के आसपास की हे। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह बाजार से सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान घर की छत से आरोपित ने पानी डाल दिया। जब परिवादी ने इसकी शिकायत की तो आरोपित नाराज हो गए और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि आरेापित ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान राजू ने सिर पर लाठी से वार किया। जिससे उसके सिर पर चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष की और से रवि पुत्र राजु जावा ने रामस्वरूप उर्फ बबलू,किशोर,धनराज,मिथुन पुत्र बबलू व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसके घर में शराब पीकर घुसे और गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने दोनो पक्षों के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment