cyber crime राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जैसे-जैसे दुनिया में डिजीटल का काम बढ़ रहा है। वैसे-वैसे साइबर ठगी के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से साइबर ठगी कर रहे है। ऐसे में आमजन इन साइबर ठग के चक्कर में आ जाता है और मिनटों में उनके खातों से पैसे साफ कर लिए जाते है।
ऐसे ही एक साइबर ठगी के मामले में बीकानेर साइबर टीम ने एक आरोपी को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में साइबर थानाधिकारी रमेश सर्वटा की टीम ने की है। साइबर टीम ने कॉलेज में पढऩे वाले प्रमोद को गिरफ्तार किया है। जो कि साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है।
आरोप है कि साइबर गिरोह के साथ मिलकर प्रमोद कमीशन के हिसाब से साइबर ठगी के पैसे डलवाते और फिर विड्रोल करवा लेते थे। गिरोह द्वारा अपने साथी धर्माराम के बैंक खाते में 7 लाख रूप्ए साइबर ठगी के डलवाए और फिर निकाल लिए।
साइबर पुलिस के अनुसार आरोपी गिरोह बनाकर अलग-अलग राजयों व जिलों में साइबर फ्रॉड की राशि का लेनदेन खाते में कर लेते है। जिसके बाद किराये पर कमीशन के हिसाब से लिए गए खातों में पैसे डलवाकर निकाल लेते थे। पुछताछ में सामने आया है कि अब तक यह गिरोह अलग-अलग लोगों से करीब एक करोड़ रूप्ए से अधिक की राशि अलग-अलग राशि खातों में डलवा चुके है। साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में ठगी कर चुके हैं।