Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर से सामान चोरी कर ले जाने और वापस मांगने पर मारपीट करने और घर छोड़कर चले जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सुरपुरा निवासी रामेश्वरदास साध ने मुकेश दास,श्रवण दास,रामकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 13 जुलाई को सुरपुरा की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसके घर से रात के समय में सामान चोरी कर ले गए। जब वापस सामान मांगा तो मारने के लिए दौड़े और कहा कि यहां से घर छोड़कर चले जाओ। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।