Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार्रवाई करने पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की खबर सामने आयी है। घटना कालू पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खोड़ाला शेखसर 20 जुलाई की रात से 21 जुलाई की सुबह के बीच की है। इस सम्बंध में वन विभाग के क्षेत्रिय वन अधिकारी मोहिनी ने कृष्ण गोदारा,भीमराज,भीम गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि वह अपने स्टॉफ के साथ थी। अवैध रूप से लकड़ी की गाड़ी को ले जा रहे थे। जब उन्हें रोका तो आरोपियों ने स्टॉफ के साथ बदतमीजी की और मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।