Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पैर फिसल जाने से सामान के टूट जाने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में कुम्हारों का मोहल्ले में रहने वाले भींयाराम ने कैलाश,पप्पुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चौपड़ा स्कूल के पास गंगाशहर में 15 अप्रेल की शाम की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसके भतीजे को गाड़ी में बिठाकर ले गए। जहां पर आरोपियों ने कहा कि ग्लास उतारने पर पैसे दे देंगे। ग्लास उतारते समय बच्चे का पैर फिसल गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
