राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सिचंाई के लिए पानी सहित विभिन्न मांगो को लेकर आज लूणकरणसर कस्बा बंद है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम है। अलसुबह से ही युवा आमजन से इसको लेकर समर्थ भी मांग रहे है। जामसर में यूथ कांग्रेस के देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा के नेतृत्व में चक्का जाम किया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
वहीं लूणकरणसर में लगातार प्रदर्शनकारी डटे हुए है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पूर्ण रूप से बंद है। लूणकरणस रोझा चौराहा,पिपेरा,मलकीसर,महाजन,अर्जुनरसर,जामसर,हंसेरा सहित अनेक मार्गो पर चक्का जाम है। इस सम्बंध में कांग्रेस नेता महिपाल सारस्वत ने बताया कि विभिन्न मांगो को लेकर आज चक्का जाम और लूणकरणसर बंद बुलाया गया है। बड़ी संख्या में लोग इसे समर्थन कर रहे है। इस दौरान कॉमरेड लालचंद भादू, पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मुण्ड, प्रभुदयाल सारस्वत , किसान नेता महिपाल सारस्वत ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा, पूर्व प्रधान बृजलाल गोदारा , किसान सभा सचिव रामप्रताप मेघवाल , मांगीलाल गोदारा , पार्षद हारून क़ुरैशी , अमजद क़ुरैशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम,देखें वीडियो
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment