इन फोन में बंद हो जाएगा व्हाट्सअप,कहीं आपका फोन तो नहीं इस लिस्ट में

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर।
अगर आप आईफोन में मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप चलाते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। वाट्सऐप पुराने डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद करता रहता है ताकि नए फीचर्स, सिक्योरिटी अपडेट और एडवांस आर्किटेक्चर के साथ प्लेटफॉर्म को डेवलप किया जा सके। अब वाट्सऐप अगले साल कुछ आईफोन्स में सपोर्ट देना बंद करने जा रहा है।

ताजा अपडेट में वाट्सऐप ने पुराने वर्जन के लिए सपोर्ट बंद करने के बारे में यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि जो आईफोन यूजर्स पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं, वे वाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, व्हाट्सअप आईओएस 15 से पहले के वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। इसका मतलब है किआईओएस 15 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर व्हाट्सअप काम नहीं करेगा। यह बदलाव 5 मई, 2025 से प्रभावी होगा।

फिलहाल व्हाट्सअप आईओएस 12 या नए वर्जन को सपोर्ट करता है लेकिन 5 मई से प्लेटफॉर्म केवल आईओएस 15.1 या नए वर्जन पर चलने वाले व्हाटसअप को ही सपोर्ट करेगा। कुछ चीजें हैं जो आप आजमा सकते हैं।इ सबसे पहले अपने व्हाटसअप को उपलब्ध लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!