HTML tutorial


]

व्हाट्सअप: बस छोटा सा ट्रिक और कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका मैसेज




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्हाट्सअप अपनी प्राइवेसी के लिए जानी जाती है। इस पर भेजे जाने वाले मैसेज एन्क्रिप्ट होते हैं, जिसका मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा इन्हें कोई और नहीं पढ़ सकता। यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करने के लिए कंपनी एक सीक्रेट कोड फीचर लेकर आई थी। इसमें किसी चैट को लॉक कर उस पर सीक्रेट कोड लगाने की सुविधा मिलती है। एक बार यह कोड लगाने के बाद खुद यूजर के अलावा उस चैट को कोई भी और कितनी भी मेहनत के बाद नहीं खोल पाएगा।

क्या है सीक्रेट कोड फीचर?
चैट्स को सुरक्षित बनाने के लिए यह फीचर लॉन्च किया था। इसमें यूजर अपने फोन लॉक के अलावा चैट पर एक यूनिक पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर किसी को आपके फोन का पासवर्ड पता होगा, तो भी वह उस चैट को नहीं खोल पाएगा। यह फीचर उन लोगों के काम का है, जो अपना फोन किसी के साथ शेयर करते हैं, लेकिन अपनी चैट्स को छिपाए रखना चाहते हैं।

कैसे यूज करें सीक्रेट कोड फीचर?
सबसे पहले चैट लिस्ट में जाकर उस चैट को लॉक कर दें, जिस पर सीक्रेट कोड लगाना चाहते हैं। चैट लॉक करने के लिए उस पर टैप करके रखें। अब लिस्ट से लॉक चैट का ऑप्शन चुन लें। चैट लॉक होने के बाद वह लॉक्ड चैट में चली जाएगी। यहां लॉक हुई चैट को फोन का पासवर्ड लगाकर खोला जा सकता है। इस और सुरक्षित बनाने के लिए इस सीक्रेट कोड लगाया जा सकता है। इसके लिए लॉक्ड चैट में जाकर ऊपर एक कोने में सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। सेटिंग पर टैप करने के बाद सीक्रेट कोड लगाने का ऑप्शन आएगा। उस ऑप्शन में जाकर अपना सीक्रेट कोड डाल दें।
सीक्रेट कोड लगने के बाद चैट को ढूंढने का तरीका थोड़ा बदल जाएगा। अब वह चैट उस सीक्रेट कोड से ही ओपन होगी। इस चैट को सर्च बार में सीक्रेट कोड डालकर ही सर्च किया जा सकता है। इस तरह यह यूजर को अतिरिक्त प्राइवेसी देती है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!