अब तुरंत प्रभाव से व्हाट्सप पर भेजी फोटो की सच्चाई जान पाएंगे आप,जाने कैसे

राजस्थान 1st न्यूज,बीकनेर। व्हाट्सअप दुनिया में सर्वाधिक यूज की जाने वाली ऐप में से एक है। ऐसे में लगातार इसमें बदलाव हो रहे हैं। यूजर की सेफ्टी को लेकर लगातार अलग-अलग बदलाव किए जा रहे हैं। कंपनी भी यूजर्स के लिए समय समय पर नए अपडेट्स लेकर आती रहती है लेकिन, कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल गलत जानकारी और फेक तस्वीरें शेयर करने के लिए करते हैं। यहां तक कि कुछ लोगों को जाल में फंसाकर ठगी भी कर लेते हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए अब एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।

 

व्हाट्सअप के इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी तस्वीर की सच्चाई आसानी से जान सकेंगे। इसका मतलब है कि व्हाट्सएप छोड़े ही आप पता लगा सकेंगे कि कोई तस्वीर असली है या नकली। दरअसल, व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में हाल ही में सर्च ऑन वेब नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल लेंस का इस्तेमाल करके किसी भी तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को तस्वीर पर क्लिक करना होगा और फिर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। इससे यूजर को ब्राउजऱ खोलने या गूगल लेंस ऐप चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

फिलहाल वाट्सएप का ये नया फीचर बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होने में थोड़ा समय लग सकता है। हाल ही में ऐप पर दो नए फीचर्स भी लॉन्च किए थे। पहला फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप में ही कॉन्टैक्ट्स सेव करने की सुविधा देता है। वहीं, दूसरे फीचर में इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह स्टेटस में लोगों को मेंशन करने की सुविधा मिलती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!