You are currently viewing व्यवस्था पर जमकर बिफरे भाटी,बाबा किरोड़ी और रविन्द्र सिंह भाटी को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री भाटी,देखें वीडियो

व्यवस्था पर जमकर बिफरे भाटी,बाबा किरोड़ी और रविन्द्र सिंह भाटी को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री भाटी,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व मंत्री और पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने आज खुलेआम सरकार के खिलाफ धरने का एलान कर दिया है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जमकर भाटी ने व्यवस्था और सरकार पर हमला बोला। इस दौरान भाटी ने बाबा किरोड़ी और शिव से आने वाले विधाायक रविन्द्र सिंह को लेकर भी अपनी बात कहीं। भाटी ने मंत्रियों और सरकारों पर करारे तंज कसे वहीं दूसरी और सड़कों पर संघर्ष करने का एलान भी किया। भाटी ने कहा कि चुपचाप हम नहीं बैठ सकते हैं। आम आदमी के साथ अन्याय हो रहा है वो हमें बर्दाश्त नहीं है। भाटी ने गोचर ओरण को लेकर भी जमकर व्यवस्था पर हमला किया। भाटी ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के लिए सोच रही है। आम आदमी के लिए सरकारें कुछ नहीं कर रही है।

बाबा किरोड़ी को लेकर कहीं ये बात
मीडिया कर्मी ने जब भाटी से पुछा की बाबा किरोड़ी ने बीते दिनों कांग्रेस और भाजपा को राम-राम कहा है क्या वो भी परेशान है। इस पर भाटी ने कहा कि बाबा किरोड़ी ने कांग्रेस सरकार के समय में हुई गड़बडिय़ों को प्रमाण के साथ उजागर किया। बीते करीब सवा साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। क्या हुआ है उनके प्रमाण का आप देख लो।

विधायक रविन्द्र सिंह के मुकदमों को लेकर कहा संघर्ष कर रहा है
भाटी ने कहा कि गोचर ओरण की जमीने कंपनियों को देने को लेकर बॉर्डर क्षेत्र से शिव से युवा विधायक लगातार मांग उठा रहा है कि जमीनों को लेकर आवाज उठाते है तो मुकदमें किए जा रहे है। तीन मुकदमें कर दिए है।
भाटी ने कहा कि विधायक गोचर ओरण की बात रहा है तो मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं।