HTML tutorial

शादियों का सीजन,मस्ती और उत्साह के साथ रहना होगा सतर्क अन्यथा हो सकता है नुकसान




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। आने वाले करीब एक महीेने तक लगातार शादियों का सीजन है। इस एक महीने में करीब 59 मुहूर्त है।
शादियों के इस सीजन में जोश,उत्साह और मस्ती के साथ सतर्क रहने की भी जरूरत है। क्योंकि शादियों के इस सीजन में चोर भी एक्टिव है और सूने मकानों में लगातार सेंधमारी कर रहे हैं। शादियों के परिवारों तक में चोर बैखोफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में शादियों में जाने से पहले अपने घर-परिवार और बहुमूल्य जेवरात,नकदी सामान का विशेष ध्यान रखने के साथ व्यवस्था करें ताकि खुशी के क्षणों में नुकसान ना हो जाए।

ये रखें सावधानी
ऐसी व्यवस्था करें ताकि घर सूना ना रहें।
आभूषण,नकदी सूने घर में छोड़कर ना जाए या फिर कुछ और व्यवस्था हो।
वाहनों को बड़ी सावधानी से खड़ा करे
सीसीटीवी कैमरों के भरोसे घर,वाहन या कीमती चीज ना छोड़े
घर से बाहर पूरे परिवार के साथ जाएं तो कम से कम सोशल मीडिया पर इसका प्रचार ना करें।
आसपास पडौस में संदिग्ध कोई दिखे तो उसका पता अवश्य करें।

error: Content is protected !!