Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में अब मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई और मानसून अब विदा हो रहा है। ऐसे में एक बार फिर विदा होते मानसून से बारिश की आंशका है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बारिश अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में बीती रात से एक कमजोर सिस्टम के आने से पूर्वी राजस्थान में हल्के बादल छाए। मौसम विभाग ने आज राज्य के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के कोटा,बारां,झालावाड़,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,बांसवाड़ा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।