Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बारिश में दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल है और प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की सी स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज दौसा में स्कूलों में अवकाश रहा। प्रदेश के करीब 24 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीकानेर में अलसुबह से ही मौसम सुहाना है और बादलों की आवाजाही जारी है। खुशनुमा मौसम के बीच ठंडी हवाएं चल रही है।
वहीं नोखा विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश भी शुरू हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के हाल बेहाल है और जगह-जगह पानी पड़ा है। शहर में गंदगी का आलम यह है कि आमआदमी गंदगी और पानी के बीच से निकलने को मजबूर है। आज झालावाड़,डूंगरपुर,बांसवाड़ा में ऑरेंंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चुरू,सीकर,झुझुनूं,जयपुर,दौसा,अलवर,भरतपुर,धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,भीलवाड़ा,टोंक,अजमेर,नागौर,बूंदी,कोटा,बारां,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,उदयपुर,राजसमंद,पाली और सिरोही में येलो अलर्ट जारी किया है।