Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश के कारण हाल बेहाल हो रहे है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालात हो रहे है। जिसके चलते आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है।
राजस्थान के उत्तरी हिस्से में मानसून ट्रफ के शिफ्ट होने से बीकानेर संभाग में जबरदस्त बरसात हुई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर के एरिया में कई जगह 1 से लेकर 6 इंच तक पानी बरसा। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए।
श्रीगंगानगर में भारी बारिश के कारण सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर बड़ा कटाव हो गया, जिससे वहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। तेज बरसात से गंगानगर शहर और आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए। खेतों में घुटनों तक पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भरतपुर,अलवर,दौसा,करौली,धौलपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।