Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में एक बार फिर गर्मी और उमस अपना रंग दिखाने लगी है। दो दिनों के बारिश के अलर्ट के बीच गर्मी से हर कोई परेशास सा होता दिखा। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के 5 जिलों में सोमवार (आज) को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष राज्य में मौसम ड्राय रहने और स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
रविवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, करौली के कई इलाकों में बारिश हुई। झालावाड़ में जिला कलेक्टर ने स्कूली की छुट्टियां 6 अगस्त तक बढ़ा दी है। बनास नदी में नहा रहे दो बच्चों को डूबने से बुजुर्ग ने बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर के रुदावल में 63, वैर में 50, बयाना में 51, उच्चैन में 47, उदयपुर के झाड़ोल में 13, कोटड़ा में 8, करौली के टोडाभीम में 6, नादौती में 4, धौलपुर के राजाखेड़ा में 15 एमएम बरसात दर्ज हुई।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अभी जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ से होकर गुजर रही है। इस कारण अगले कुछ दिन राजस्थान में लोगों के भारी बारिश से राहत रहेगी। आज अलवर,भरतपुर,धौलपुर,करौली,दौसा में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।