HTML tutorial


]

मौसम ने मारी पलटी,शहर में दिखा कोहरा,अलर्ट जारी




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक बार फिर प्रदेश में मोसम ने पलटी मारी है। सोमवार की सुबह बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में घने कोहरे के साथ सर्दी फिर से बढ़ गयी है। सोमवार की सुबह विजिबिलिटी कम रही। जिसके चलते सुबह 8 बजे तक सड़कों पर कुछ मीटर के आगे दिखाई देना बंद सा हो गया। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है विभाग के अनुसार राजस्थान में फिर से मौसम बदलेगा। बादल छाएंगे और बारिश होगी। इसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। एक हल्के प्रभाव के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण ऐसा होगा। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के करीब 10 जिलों में इसका प्रभाव रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बरसात और बूंदाबांदी हो सकती है।
उधर, उत्तर भारत पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तरी हवा थम गई है। इससे राजस्थान समेत मैदानी राज्यों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!