You are currently viewing बीकानेर सहित अनेक जिलों में हीटवेव का अलर्ट,रखें सावधानी-weather riport

बीकानेर सहित अनेक जिलों में हीटवेव का अलर्ट,रखें सावधानी-weather riport

weather riport
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। सुबह होने के साथ ही गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है। जिसके चलते घर से निकलने से पहले ही गर्मी से बचाव के लिए लोग मुंह पर कपड़ा सहित अनेक बचाव के साधन बाजार में दिखने शुरू हो गए है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन में राज्य में गर्मी और भी तेज होने और पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई है। इसके साथ ही आज 2 जिलों में सीवियर हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसा मौसम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को बिना काम के दोपहर में घरों न निकलने की सलाह दी है। विभाग ने आज बाड़मेर,जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर,जोधपुर,पाली, टोंक,बूंदी, कोटा,भीलवाड़ा,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़ में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।