राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल बुधवार को दोपहर से ही बारिश शुरू हुई जो कि देर शाम तक चलती रही। जिसके बाद अचानक से बीकानेर में मौसम ने पलटी मारी। मौसम ठंडा हो गया है। मौसम में आए बदलाव के बाद आमजन को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन अब मौसम सर्द सा हो गया। देर रात को कूलर में सर्दी सा अहसास होने लगा तो सुबह नहाने का पानी भी ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया। सर्द सा मौसम होने के चलते कूलर में सर्दी का अहसान होने लगा। वहीं बारिश के बाद मौसमी मच्छरों से निजात मिल गयी है। बरसात के बाद मौसमी मच्छर गायब हो गए है लेकिन डेंगु का प्रकोप अब भी जारी है। सितम्बर की तुलना में तेजी से डेंगु बढ़ रहा है। बदलते मौसम में मौसमी बीमारियों को प्रकोप भी बढऩे को है। ऐसे में एतिहात के तौर पर स्वस्थ का ध्यान अवश्य रखें।
