You are currently viewing आज से भारी बारिश का दौर हो सकता है शुरू,इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी-Weather update 

आज से भारी बारिश का दौर हो सकता है शुरू,इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी-Weather update 

Weather update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में बारिश दौर जारी है। जो कि आज से नया रूप ले सकता है। आज से प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की गयी है। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बीकानेर में भी कल सोमवार को मानसून की पहली बारिश हुई और जमकर हुई। जिसके चलते अनेक स्थानो पर पानी भर गया। राज्य में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई।

दौसा में बारिश-अंधड़ के कारण दीवार के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई। कोटा से रविवार को पिकनिक मनाने मध्य प्रदेश के भानपुरा गए 2 युवक तालाब में डूब गए। दोनों के शव सोमवार सुबह निकाले गए। टोंक में कई जगह रिमझिम बारिश हुई। बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे में सुबह 6 बजे तक 5 सेंटीमीटर पानी आया। बांध का जलस्तर 313.82 आरएल मीटर पर पहुंच गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- वर्तमान में पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा।

मानसून ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 4-5 दिन मानसून एक्टिव रहने और भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 3-4 दिन बारिश कम होगी, जबकि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आज विभाग ने धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,कोटा,बारां,झालावाड़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जोधपुर,बाड़मेर,जैसलमेर को छोड़कर प्रदेश के शेष 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।