HTML tutorial

एंड्रायड यूजर के लिए चेतावनी,तुरंत प्रभाव से करें सॉफ्टवेयर अपडेट




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एंड्रायड के करोड़ों यूजर्स खतरे में आ सकते हैं। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी एंड्रॉयड वर्जन 12 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले सभी डिवाइस पर अप्लाई होती है, चाहे कंपनी कोई भी हो। रिस्पांस टीम ने एंड्रॉयड के इन वर्जन में मिली खामियों को “हाई रिस्क” के रूप में डिफाइन करते हुए वॉर्निंग दी है कि ये खामियां दूर बैठे अटैकर्स को भी यूजर्स के संवेदनशील डेटा का एक्सेस करने, सर्विसेस को बाधित करने और बहुत कुछ करने की अनुमति दे सकती हैं।

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा कि प्लेटफॉर्म, फ्रेमवर्क, सिस्टम और डिवाइस कंपोनेंट्स में खामियों के कारण एंड्रॉयड में कई कमजोरियां मौजूद हैं, जिनमें आर्म कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, यूनिसोक कंपोनेंट्स और क्वालकॉम कंपोनेंट्स शामिल हैं।
गूगल ने एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट रिपॉजिटरी में जारी किए गए लेटेस्ट सोर्स कोड पैच में इन मुद्दों को पहले ही हल कर दिया है। एजेंसी ने यूजर्स को अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करने का सुझाव दिया है। अगर आपका डिवाइस एंड्रायड 12 से 15 तक रन करता है तो जोखिम हो सकता है। ऐसे में तुरंत अपडेट वर्जन की सलाह दी गयी है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!