HTML tutorial


]

भाजपा जिला अध्यक्ष : टक-टकी लगाए इंतजार,विरोध की सुगबुगाहट,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा में जिला अध्यक्ष की घोषणा को लेकर इंतजार जारी है। बीकानेर में जिला अध्यक्ष की घोषणा होने को लेकर अभी समय लग सकता है। क्योंंकि बीते दिनों जयपुर कार्यालय में भाजपा नेताओं की एक बैठक आयोजित की गयी थी।

 

जिसमें प्रभारी ने सख्त निर्देश दिए थे कि जब तक मंडल अध्यक्षों की घोषणा नहीं होगी तब तक जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं की जाएगी। ऐसे में मंडल अध्यक्षों की घोषणा नहीं होने तक बीकानेर शहर व देहात के अध्यक्षों की घोषणा होना मुश्किल है। बीकानेर में गंगाशहर मंडल की घोषणा फिलहाल बाकी है। वहीं देहात में श्रीकोलायत विधानसभा के सभी 7 मंडल अभी बाकी है।

आज सोमवार की देर शाम को जयपुर से नए आदेशों ने फिर खलबली मचा दी है। भाजपा के पांच मंडल अध्यक्षों की घोषणा को एक बारगी रोक लगा दी है।
बीकानेर में जिला अध्यक्ष की घोषणा से पहले ही विरोध की सुगबुगाहट हो रही है। आज सोमवार को एक समाज के गणमान्य लोगों ने एक बैठक की। जिसमें भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

 

सभी ने एक स्वर में बीकानेर शहर में अपने समाज की जाति के वोटों का अनुमान लगाते हुए राजनीति में हिस्सेदारी की मांग की है। जिसमें कई बड़े पदाधिकारियों के शामिल होने की भी सूचना है। जिसके बाद मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हिस्सेदारी की मांग उठाई जा रही है।

बता दे कि बीकानेर में कई दावेदार है जो कि जिला अध्यक्ष की दौड़ में है। जिनमें पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका,महामंत्री मोहन सुराणा,अशोक प्रजापत,पूर्व उप महापौर राजेन्द्र पंवार,पूर्व महापौर सुशीला कंवर,अनिल शुक्ला सहित अनेक ऐसे भी नाम शामिल है जो कि दौड़ में तो नहीं है लेकिन विरोध के बीच उनकी भी लॉटरी लग सकती है।

भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए पदाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है और केवल मात्र कार्यकर्ता को मौका मिलेगा इतना ही कह पा रहे हैं।
वहीं भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता लगातार अपने नेताओं की दावेदारी को हवा दे हैं। हर घंटे जिला अध्यक्ष के लिए नए समीकरण और नई बातें सामने आ रही है। कुल मिलाकर फिलहाल मंडल अध्यक्षों की घोषणा से पहले जिला अध्यक्ष की घोषणा होती नहीं दिखाई दे रही हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!