राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आगामी दिनों में बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर देशी और विदेशी मेहमान बीकानेर आना भी शुरू हेा चुके है लेकिन उससे पहले ही कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आयी है जो कि ऊँट उत्सव के लिए अच्छी खबर नहीं है। बीते दिनों बीकानेर के स्थानय कलाकारों ने सुखे सुरसागर में नांव चलाई। दरअसल कलाकारों का आक्रोश है कि सरकारों द्वारा समय-समय पर सुरसागर के लिए करोड़ों रूपए पास होते है।
जिससे की सुरसागर का विकास हो सकें और आने वालोंं के लिए यह दृश्नीय स्थल हो लेकिन हालात इतने बदतर है कि यहां पर लोग इसे कचरा पात्रा की तरह उपयोग में ले रहे है। कलाकारों ने प्रशासन को आगाह करते हुए विरोध स्वरूप कागज की नांव बनाकर सुरसागर में चलाई और बताया कि यहांं पर अब ऐसे ही हालात है। बता दे कि सुरसागर की दुर्दशा हो रही है। एकतरफ दीवार टूटी पड़ी है। वहीं दूसरी तरफ सुरसागर के घाय उग आयी है और पानी का नाम तक नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ पर्यटन विभाग पर आरोप लगाते हुए रौबीले सड़कों पर उतर आए है। रौबीलों का कहना है कि पर्यटन विभाग ने मिस्टर बीकाणा,मिस मरवण प्रतियोगिता का हटा दिया है। ऐसे में हम रौबीले ऊंट उत्सव में क्या करेंगे। रौबीलों का आरोप है कि पर्यटन विभाग ने इस प्रतियोगिता में पिछले साल भी गड़बड़ी की थी। ऐसे में अगर प्रतियोगिता शुरू नहीं होती है तो हम ऊंट उत्सव का बॉयकॉट करेंगे। इसी को लेकर आज रौबीलों ने जिला कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन ज्ञापन भी सौंपा।
दूसरी तरफ पर्यटन विभाग के अनिल राठौड़ ने कहा कि हमारे लिए सभी रौबील सम्मानित है। सभी रौबीलो को ऊंट उत्सव में कैटवॉक करवाया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा।
Leave a Comment