विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित शैक्षणिक सप्ताह के समापन समारोह में स्थानीय माहेश्वरी भवन में समाज की 575 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम मुख्य अतिथि अधिष्ठाता पीठाधीश्वर ब्रम्ह गायत्री सेवाश्रम देवीकुंड सागर, दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज, रामगोपाल सुथार अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड (राज्यमंत्री) राजस्थान सरकार, शिव दयाल चुयल समाजसेवी एवं भामाशाह तथा संस्था के संरक्षक चतुर्भुज नागल, अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद चुयल, मंत्री गणेश लाल नागल व कोषाध्यक्ष शिव कुमार बामणिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल लाल कुलरिया द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विख्यात कलाकार शिव व बद्री मांडण की टीम द्वारा गणेश वंदना एवं कोमल नागल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का माल्यार्पण साफा, शॉल स्वागत के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत करते हुए राधकिशन मांडण ने मंच परिचय करवाया और आयोजन की विषय वस्तु को इंगित किया। जिसमें मुख्य परिवार,विधार्थियों और समाज की नारी शक्ति के लिये निवेदन किया।

विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल सुथार ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा का प्रचार प्रसार करके ही समाज को विकसित किया जा सकता है। कार्यकम के अतिथि दाता श्री रामेश्वरानंद महाराज ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतियोगी युगं में नई तकनीक का उपयोग कर शिक्षित होना जरूरी है लेकिन अपनी संस्कृति व संस्कारों को जीवित रखना आवश्यक है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जयकिशन सुथार ने समाज को चिकित्सा व इंजिनियरिंग क्षेत्र में आगे आने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को समाज सेवी शिव दयाल चुयल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयकिशन सुथार तथा सिंथेसिस के निदेशक जेठमल सुथार, अधीक्षक, वस्तु एवं सेवाकर संभाग बीकानेर हनुमान प्रसाद सुथार, मंजू करल तथा सलाहकार मंडल के राधाकिशन मांडण, मदन मोहन बरडवा, महेश बामणिया, प्रभु दयाल बरडवा, जगदीश माकड, भोमराज कुलरिया, रामकरण आसदेव, मदनमोहन बरडवा, राधाकिशन मांडण, गोपाल कुलरिया, महेश बामणिया, सुनील गैपाल, प्रभुदयाल बरडवा, निमेश कुलरिया, कैलाश माकड, कैलाश भद्रेचा, राजेन्द्र कुलरिया, ओम प्रकाश नागल, बाबूलाल करल, जगदीश माकड, लालचंद मांडण, राजू आसदेव, पवन माकड, आशाराम बुढड, कालूराम बरडवा, लालचंद खोखा, पार्षद विरेन्द्र करल, ओमप्रकाश कुलरिया, विनोद कुलरिया, अरूण कुलरिया, रामधन कुलरिया, राम किंजा, रामकिशन कुलरिया, ओमप्रकाश चुयल, माया डोयल, अर्चना नागल, शिवानी नागल, ज्योति मांडण, भागीस्थ मांडण, बाबूलाल मांडण, शंकर नागल पूर्व पार्षद मेधराज कुलरिया, श्याम सुदंर बरडवा, छगन छडिया आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।

 

विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान बीकानेर के मंत्री गणेश नागल ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, खेलकूद, चिकित्सा, इंजिनियरिंग व राजकीय सेवाओं के विभिन्न संवर्गो मे चयनित प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष परमेश्वर चुयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति को कार्यक्रम की सफलता माना और रूप से उल्लेखित किया। देर रात तक चले कार्यक्रम में भागीदारी के लिये हर्ष व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन गणेश कुलरिया व शिव बामणिया ने किया ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!